आगरा, 25 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया और गुस्साए लोगों ने कार चालक की पिटाई कर दी।
छठ पूजा 2025: नहाय-खाय से होगी शुभ शुरुआत, जानें कौन से रंग पहनना है शुभ और किनसे करें परहेज
यह हादसा थाना न्यू आगरा क्षेत्र के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड स्थित नगला बूढ़ी इलाके में रात करीब आठ बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी थी। इसी दौरान उसने सबसे पहले एक डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित कार ने मां-बेटे सहित दो दोस्तों को रौंद दिया।
औषधीय गुणों से भरपूर है सूप में रखा हर एक प्रसाद, ‘अमृत’ से कम नहीं है छठ पूजा का नैवेद्य
कार यहां भी नहीं रुकी और करीब 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकराने के बाद तीन बार पलटते हुए एक घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। घर के बाहर बैठे दो लोग कार के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार सीधी कर दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पांच लोगों – बबली (38), उसका बेटा गोलू, कमल (23), कृष्णा (20) और बंटेश (50) को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में जारी है।
छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की भर्ती को मिली मंजूरी
नशे में धुत था चालक, पुलिस चेकिंग से बचने में मचा कहर
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए गाड़ी को तेज गति से भगाने की कोशिश में यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए जिससे चालक की जान बच गई, लेकिन कार लॉक हो जाने से वह अंदर फंस गया। लोगों ने शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला और गुस्से में उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई।
छत्तीसगढ़ में 7 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
मौके पर मचा हंगामा, पहुंचे पुलिस अधिकारी
हादसे के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। लोग मुआवजे की मांग करने लगे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को संभालने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य सिंह और एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक मौके पर पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को शांत किया और हादसे वाली कार को जब्त कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी
नगला बूढ़ी निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उनके घर पर पिता के निधन के कारण टेंट लगा था और परिवारजन बाहर बैठे थे। तभी तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर आ गई और लोगों को रौंदते हुए घर के बाहर टेंट में घुस गई। “जिस दृश्य को हमने देखा, वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे,” उन्होंने कहा।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कार किसकी है और चालक कहां का रहने वाला है।
हादसे से दहला आगरा
इस दर्दनाक घटना से पूरे आगरा में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और आरोपी चालक को सख्त सजा दी जाए।

