जशपुरनगर, 12 नवंबर 2025/ सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु का मंगलवार को जशपुर जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा रहा। वे महनई, सुलेशा और पंडरा पाठ होते हुए सन्ना पहुंचे, जहां समाज के लोगों और गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
सन्ना में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने और एकता को मजबूत करने पर विशेष चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक स्तरीय संगठन का गठन और पदाधिकारियों का चयन करना था।
बैठक को संबोधित करते हुए रमेश यदु ने कहा कि समाज की एकता, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण ही प्रगति का आधार है। उन्होंने युवाओं से संगठित होकर समाज सेवा और जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
बैठक में समाज के भविष्य की दिशा तय करने हेतु शिक्षा, रोजगार, सामाजिक एकता और अगली पीढ़ी के संस्कार पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। अंत में उपस्थित सभी समाजजनों ने समाज की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने सर्व यादव समाज के आगामी सामाजिक कार्यक्रम के स्थायी स्थल का भी निरीक्षण किया।
वे आज दोपहर जशपुर जिले के कंडोरा में आयोजित गोकुलाष्टमी महोत्सव में शामिल होंगे।
इस अवसर पर उनके साथ संतोष यादव (युवा विंग संभागीय सचिव), नंदलाल यादव (शंकरगढ़), मुरारी यादव (अध्यक्ष शंकरगढ़), रामस्वरूप यादव (संरक्षक सन्ना), रामनारायण यादव (सन्ना इकाई अध्यक्ष), ईयूनाथ यादव (पूर्व अध्यक्ष सन्ना), सच्चिदानंद यादव, कमेन्दर यादव (कोषाध्यक्ष), शिवकुमार यादव (सचिव सह मीडिया प्रभारी), आनंद यादव (भाजपा मंडल अध्यक्ष), लक्ष्मण यादव (संरक्षक), रामकुमार यादव, दयाशंकर यादव, उत्तम यादव, अनुज यादव और संत कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

