रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2–0 की मजबूत बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रनों की अहम पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के नायक ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे। ईशान किशन ने 21 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपने टी20 करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस पारी के साथ सूर्यकुमार ने न सिर्फ अर्धशतक पूरा किया, बल्कि लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी के भी संकेत दिए। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 23–23 गेंदों में यह कारनामा किया था।
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के लिए यह जीत और कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी बेहद सकारात्मक संकेत मानी जा रही है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया का आत्मविश्वास लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।

