जशपुरशिक्षा और रोज़गार

एनईएस महाविद्यालय इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं ने रचा इतिहास

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने ली कोर कमेटी की समीक्षा बैठक

जशपुर -संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा, अंबिकापुर ने एम ए इतिहास, तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर के इतिहास विभाग के छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया है।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने ली कोर कमेटी की समीक्षा बैठक

महाविद्यालय के छात्र बजरंग राम 79% अंक लेकर प्रथम स्थान पर, कु. रोशनी तिर्की द्वितीय, योगेश्वर साय तृतीय, स्थान प्राप्त कर इतिहास विभाग को गौरवान्वित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने छात्र-छात्राओ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतिहास विभाग के छात्र छात्राओं ने इतिहास रचा है। प्राचार्य डॉ विजय रक्षित स्वयं इतिहास विषय के है तथा काफी लम्बे समय तक इतिहास विषय का अध्ययन एवं अध्यापन कार्य किया है। उन्होंने बहुत ही गौरवान्वित होकर बताया कि जब गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से यह महाविद्यालय सन्चालित था,उस समय भी विश्व विद्यालय द्वारा घोषित प्रावीण्य सूची में दस में नौ छात्र छात्राओं ने स्थान बनाया था। इतिहास दुहराता है। आज इतिहास विभाग की उपलब्धि पर में खुश हूं। छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित सर की प्रेरणा और विभागाध्यक्ष प्रो. गौतम सूर्यवंशी, अतिथि विद्वान अनुग्रह एक्का तथा अतिथि विद्वान कु. सुलोचना इंदवार के कुशल अध्यापन व मार्गदर्शन को दिया। विभाग में नियमित अध्यापन के साथ ही नियमित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन,सेमिनार, कैरियर गाइडेंस, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
छत्‍तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में पार्टियों ने झोंकी ताकत, तीसरे चरण का अंतिम दो दिन शेष

जिससे यहां अध्ययन के साथ व्यक्तित्व विकास के अनुकूल वातावरण उपलब्ध होता है। प्रथम स्थान पर रहे छात्र बजरंग कुमार ने कहा कि उसका सपना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित सर की तरह कुशल प्राध्यापक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने विभाग को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को लघु शोध प्रबंध करते समय क्षेत्रीय इतिहास पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

महिला से अभद्र व्यवहार के मामले में एफआईआर दर्ज, सहायक शिक्षक निलंबित

“हर दिन एक नया होता है और एक दिन ऐसा आएगा जब नेट और सेट के परिणाम में महाविद्यालय के अधिकतम विद्यार्थी सफल होंगे”- डॉ विजय रक्षित,

मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थितः पीठासीन अधिकारी निलंबित

वाटर एटीएम बंद होने से लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page