नागपुर। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की प्रतिष्ठित यूनिट सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में ओपन टाउन हॉल चर्चा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के कुशल नेतृत्व में प्लांट निदेशक श्री अनूप अग्रवाल एवं प्लांट हेड श्री राजीव की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस आयोजन का संचालन प्लांट एचआर हेड श्री मनीष मिश्रा एवं सिस्टम मैनेजर श्री प्रणव की देखरेख में किया गया। टाउन हॉल के माध्यम से कर्मचारियों, अधिकारियों एवं श्रमिकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कंपनी की नीति एवं नियमों तथा कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले लाभों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए एचआर टीम एवं सिस्टम विभाग को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि “ऐसे आयोजनों से न केवल श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं लाभों की जानकारी मिलती है, बल्कि वे प्रेरित होकर पूरी निष्ठा से कार्य करते हैं।”
वहीं ग्रुप के वाइस चेयरमैन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “किसी भी औद्योगिक इकाई की प्रगति वहां के मैनपावर की क्षमता और संतुष्टि पर निर्भर करती है। सुपीरियर ग्रुप में हम सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और श्रमिकों को समान अवसर एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यहाँ प्रतिभा को पहचानकर उसे उड़ान भरने का अवसर दिया जाता है।”
इसी क्रम में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की एक अन्य यूनिट उदयपुर ब्रेवरीज लिमिटेड, जबलपुर में प्लांट एचआर श्री संदीप त्रिपाठी द्वारा एंप्लॉयी स्टैंडिंग ऑर्डर एवं कंपनी के नीति-नियमों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल संबंधी अधिकारों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज इस तरह के संवादात्मक आयोजनों के माध्यम सेही कर्मचारियों के सशक्तिकरण एवं औद्योगिक समन्वय को निरंतर प्रोत्साहित कर रहा है।