छुरिया। विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह इस बार विवादों में घिर गया है। छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ ने समारोह का बहिष्कार करते हुए बैंक प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। संगठन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा छुरिया के प्रबंधक रवि देवांगन द्वारा चुनिंदा संगठनों और शिक्षकों को ही आमंत्रित कर समारोह को विवादित बना दिया गया। इस मामले में संघ ने बैंक प्रबंधक की शिकायत केंद्र और राज्य सरकार के वित्त विभाग से की है तथा कार्रवाई की मांग उठाई है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर, प्रदेश महासचिव बीरेंद्र साहू, नरेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू और ब्लॉक अध्यक्ष अमर दास बंजारे सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि विकासखंड में 1500 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें अधिकांश का खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है और अनेक शिक्षक इस बैंक से पर्सनल व होम लोन भी ले चुके हैं। बैंक ब्याज से लाखों की कमाई करता है, लेकिन जब सम्मान की बारी आई तो केवल दो संगठनों – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को ही अतिथि बनाया गया।
संघ ने आरोप लगाया कि इससे न केवल अन्य संगठनों की अनदेखी हुई, बल्कि शिक्षकों के बीच फूट डालने की भी कोशिश की गई। संघ ने चेतावनी दी कि यदि समारोह रद्द कर सभी संगठनों की भागीदारी के साथ पुनः आयोजन नहीं हुआ तो शिक्षक अपना बैंक खाता अन्य बैंकों में स्थानांतरित कर देंगे।
इसके साथ ही संघ ने समारोह के आयोजन स्थल को लेकर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि छुरिया विकासखंड स्तरीय समारोह का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय पर होना चाहिए था, लेकिन इसे 24 किलोमीटर दूर डोंगरगढ़ में रखा गया है। इससे शिक्षकों को आवाजाही में परेशानी होगी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व पत्रकारों की भागीदारी भी नहीं हो पाएगी।
संघ ने मांग की है कि समारोह को स्थानीय स्तर पर पुनः आयोजित किया जाए। अन्यथा बैंक प्रबंधन के खिलाफ घेराव और धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी।