Year Ender 2025: आस्था, जश्न और सफर सब पड़े भारी, दर्द और त्रासदियों का साल रहा 2025
प्रभु यीशु के जन्म पर्व क्रिसमस पर देश भर में उल्लास और आध्यात्मिक आनंद का वातावरण छा गया है राजधानी दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ के कुनकुरी तक गिरजाघर रोशनी से जगमगा उठे हैं और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या प्रार्थना सभाओं में सहभागी बनी है

देश के प्रमुख चर्चों में बुधवार की शाम से ही रौनक देखते ही बन रही है रंग बिरंगी रोशनियों क्रिसमस ट्री सितारों और झिलमिलाते बल्बों ने पूरे क्षेत्र को उत्सव के रंग में रंग दिया है देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे हैं वहीं कई चर्चों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं परिवारों ने मोमबत्तियां जलाकर शांति प्रेम और सुख समृद्धि की कामना की

क्रिसमस को लेकर चर्चों के बाहर छोटे छोटे बाजार भी सजे नजर आए जहां सांता क्लॉज की टोपी क्रिसमस ट्री सितारे मोमबत्तियां और सजावट का सामान जमकर खरीदा गया बच्चे सांता की पोशाक में बेहद उत्साहित दिखाई दिए कई चर्चों में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए और उपहार वितरित किए गए
छत्तीसगढ़ में खत्म हुई ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ सलामी व्यवस्था औपनिवेशिक परंपरा को समाप्त करने सरकार का बड़ा फैसला
क्रिसमस अब केवल ईसाई समाज तक सीमित नहीं रह गया है बड़ी संख्या में हिंदू सिख और मुस्लिम परिवार भी इस पर्व की खुशियों में शामिल होते दिखाई दिए और आपसी भाईचारे का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में स्थित रोजरी की महा रानी महागिरजाघर में भी भव्य आयोजन किया गया बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे विशेष पूजा प्रारंभ हुई और जैसे ही रात बारह बजे गिरजाघरों के घंटे गूंजे बाल यीशु के जन्म की घोषणा के साथ पूरा परिसर उल्लास से भर उठा पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद बधाई गायन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया
एक जनवरी से बदलेगा ट्रेनों का समय, रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी, 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर गाड़ियों के समय में बदलाव

क्रिसमस से पूर्व एक दिसंबर से आगमन काल मनाया जाता है इस अवधि में मसीही समाज उपवास प्रार्थना दान पुण्य और आत्म पवित्रीकरण के माध्यम से स्वयं को इस पावन पर्व के लिए तैयार करता है कड़ाके की ठंड के बावजूद मध्यरात्रि मिस्सा में सभी धर्मों के अनुयायियों ने सहभागिता कर आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया

क्रिश्चियन समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को भी चर्चों में सुबह से प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा वहीं कुनकुरी के बिशप स्वामी एमानुएल करकेट्टा ने अपने क्रिसमस संदेश में प्रेम शांति और सद्भावना के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रही कटुता को संवाद और आपसी समझ के माध्यम से दूर किया जाना चाहिए
Christmas Special: जशपुर में आस्था और स्थापत्य का अद्भुत संगम कुनकुरी मे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च जहां एक साथ बैठ सकते हैं 10 हजार श्रद्धालु
प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं चर्चों के आसपास पुलिस बल तैनात है और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो
क्रिसमस पर BSNL का तोहफा, 1 रुपये वाला सिम ऑफर 5 जनवरी तक
कुल मिलाकर क्रिसमस के अवसर पर देश भर में रोशनी प्रार्थना और खुशियों से सजा यह पर्व प्रेम शांति और मानवता का सशक्त संदेश दे रहा है

