रायपुर : गोकुल धाम रेसीडेंसी, महादेवघाट रायपुरा में रहने वाले फ्लैट नंबर सी/601 निवासी व्यवसायी ने गंभीर घटना की जानकारी दी है। उनके अनुसार, उनकी मां के नाम से भवानी मोटर्स के नाम से चल रहे EV स्कूटर शो रूम में आग लग गई, जिसमें दुकान की सभी स्कूटर जलकर नष्ट हो गई। व्यवसायी ने बताया कि दिनांक 23.09.2025 को उन्होंने अपने शो रूम की छह टू-व्हीलर EV स्कूटर पड़ोसी दिप्ती रजौरिया के शॉप नंबर 01 में खड़ी की थी। घटना दिनांक 01.10.2025 को शाम लगभग 06.47 बजे हुई। उनके बेटे प्रयांश ने उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि शॉप में रखी सभी स्कूटर जलकर राख हो चुकी थीं।
गोकुल धाम रेसीडेंसी निवासी प्रेम मंधानी ने बताया कि शाम करीब 06.45 बजे फ्लैट नंबर C-102 में रहने वाले पवन जैन ने शॉप नंबर 01 में आग लगाई और मौके से भाग गया। आग लगने से केवल स्कूटर ही नहीं, बल्कि दुकान की दीवार तथा गोकुल धाम रेसीडेंसी के उपर के छह फ्लैटों की बाहरी दीवार भी जलकर काली पड़ गई। घटना की जानकारी के अनुसार, आसपास के लोग रामकिशोर शर्मा, ललित कुमार भेडिया एवं अन्य निवासियों ने आग लगने की घटना देखी और सुनी। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज चेक की। फुटेज में आरोपी पवन जैन शॉप में आग लगाकर अपनी लाल रंग की स्कूटी से फरार होते दिखाई दे रहे हैं। व्यवसायी ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि इस आग लगने की घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि दुकान में रखे सभी EV स्कूटर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं।
CG CRIME: शादी का झांसा देकर युवती से किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
इसके अलावा, शॉप की दीवार और उपरी फ्लैट की बाहरी दीवारों को भी आग ने नुकसान पहुंचाया है। पुलिस से उन्होंने घटना के अनुसार कार्यवाही की मांग की है। यह घटना गोकुल धाम रेसीडेंसी के निवासियों और आसपास के लोगों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि ऐसे घटनाओं से सुरक्षा की आवश्यकता और बढ़ जाती है। रिपोर्ट में व्यवसायी ने बताया कि आग लगने से केवल आर्थिक नुकसान ही नहीं, बल्कि भावनात्मक तनाव भी हुआ है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपी पवन जैन को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए। CCTV फुटेज और आसपास के गवाहों के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि आग शॉप में जानबूझकर लगाई गई थी। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की और जांच कर रही है। व्यवसायी ने बताया कि इस घटना से उनके व्यापार को भारी नुकसान हुआ है और वह पुनः अपने व्यापार को शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पुलिस से घटना की पूरी जांच करने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।

