छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले
जशपुर
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में आयोजित पांच दिवसीय 24वीं योनेक्स सनराइज स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान खेले गए रोमांचक और उच्च स्तरीय मुकाबलों ने पूरे आयोजन को खेल उत्सव में बदल दिया। दर्शकों और खेलप्रेमियों ने फाइनल मुकाबलों तक उत्साह के साथ प्रतियोगिता का आनंद लिया।
आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 58वां स्थान प्राप्त कर चुकी आरुषि कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विमेंस सिंगल का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कड़े मुकाबले में तनु चंद्रा को 22–20 और 21–16 से पराजित किया। वहीं मेन्स सिंगल फाइनल में हर्षित ठाकुर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मानस भट्टाचार्य को 21–18 और 21–10 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
डबल्स वर्ग में भी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। मेन्स डबल में आयुष मखीजा और सौरभ साहू की जोड़ी ने धीरज खत्री और जयेश होशंगाबादी को हराकर खिताब जीता। विमेंस डबल में हीरल चौहान और करिश्मा कार्डिकर की जोड़ी ने दीक्षा चौधरी और इशिका पोद्दार को पराजित किया। मिक्स्ड डबल के फाइनल में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन की जोड़ी ने दीक्षा चौधरी और सुजय तंबोली को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डाइट में कवि सम्मेलन का आयोजन एम एस केशरी पब्लिकेशन की साहित्यिक पहल
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय रहे। इस अवसर पर नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष अरविंद भगत जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम भगत नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव कृष्ण कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक एसडीएम विश्वास राव मस्के डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे और फाइनल मुकाबलों का आनंद लिया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अब विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आज से शुरू होगा खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 16 देशों की 200 फिल्में होंगी प्रदर्शित
मुख्य अतिथि सालिक साय ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन खेल भावना रोमांच और उमंग से भरा रहा। खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौजूदगी से उभरते खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिला है जो उन्हें भविष्य में और बेहतर खिलाड़ी बनाएगा। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है और हार से सीखकर खिलाड़ी अपने खेल को और निखारता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले में खेल अधोसंरचना का तेजी से विकास हो रहा है जिससे आने वाले समय में और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे।
नेपाल में भारतीय नोटों पर लगा प्रतिबंध हटा, अब 200 और 500 रुपये के नोट भी चलेंगे
विमेंस सिंगल की विजेता आरुषि कश्यप ने बेहतर आयोजन और सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे लगभग दस वर्षों बाद जशपुर आई हैं और इस दौरान जिले में उल्लेखनीय विकास हुआ है। उन्होंने उभरते खिलाड़ियों को लगातार मेहनत और सतत अभ्यास के जरिए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं मेन्स सिंगल विजेता हर्षित ठाकुर ने भी प्रशासन और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यहां खेलकर उन्हें बेहद आनंद आया और किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं हुई।
पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में बड़ा इजाफा, वजीफे में 62% तक बढ़ोतरी
आयोजन को सफल बनाने में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा अवनीश पाण्डेय क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चौरसिया राजेंद्र गुप्ता वॉलिंटियर सुजीत सिंह दिवाकर यादव और सज्जन रवानी की विशेष भूमिका रही।

