रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी सत्र में कल प्रश्नोत्तरकाल के दौरान सदन का माहौल गरम रहने के आसार हैं। प्रश्नोत्तरकाल में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े मुद्दों पर विधानसभा सदस्यों द्वारा प्रश्न लगाए गए हैं, जिनका उत्तर संबंधित विभागों के मंत्री सदन में देंगे।
प्रश्नोत्तरकाल में महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्य कर एवं आबकारी, सामान्य प्रशासन, ऊर्जा, खनिज, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, समाज कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
इन विभागों से जुड़े विषयों में योजनाओं के क्रियान्वयन, वित्तीय स्थिति, रोजगार, ऊर्जा आपूर्ति, खनन गतिविधियां, किसानों के हित, महिला और बच्चों से जुड़ी योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा और डिजिटल व्यवस्था जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाने की संभावना है।
सदस्यों के तीखे सवालों और मंत्रियों के जवाबों के बीच प्रश्नोत्तरकाल के दौरान सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार बहस होने के संकेत हैं, जिससे विधानसभा की कार्यवाही गरमाने की पूरी संभावना है।
‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण शुरू, 11 जनवरी तक मौका

