रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज 31 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक पूर्वान्ह 11.30 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में होगी। खास बात यह है कि यह बैठक वर्ष 2025 की अंतिम कैबिनेट बैठक होगी, जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, साल के अंतिम दिन होने जा रही इस बैठक में कई अहम और दूरगामी फैसलों पर मुहर लग सकती है। सरकार नए साल की शुरुआत से पहले लंबित योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय ले सकती है। माना जा रहा है कि आम जनता से जुड़े कुछ बड़े फैसलों को भी मंजूरी मिल सकती है, जिससे प्रदेशवासियों को नए साल की सौगात मिलेगी।
छात्र से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक की संविदा सेवा समाप्त
कैबिनेट बैठक को लेकर मंत्रालय में हलचल तेज है। विभिन्न विभागों ने अपने-अपने प्रस्ताव अंतिम रूप दे दिए हैं, जिन्हें बैठक में रखा जाना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में होने वाली इस बैठक से 2026 की विकास योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि बैठक में प्रशासनिक सुधारों के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं, कर्मचारियों से जुड़े विषयों और विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। ऐसे में आज की कैबिनेट बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।प्रदेशवासियों की निगाहें अब इस बैठक पर टिकी हुई हैं, क्योंकि साल के आखिरी दिन होने वाली इस बैठक से कई बड़े और राहत देने वाले फैसलों की उम्मीद की जा रही है।
नर्सिंग अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 31 दिसंबर तक 10 परसेंटाइल वालों को प्रवेश

