नई दिल्ली एक अक्टूबर से ट्रेन से सफर करने वालों के लिए रेलवे ने एक अहम बदलाव लागू कर दिया है। अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम बदल गए हैं। रेलवे ने यह नियम टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए लागू किया है।
आज से जब भी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू होगी तो पहले पंद्रह मिनट तक सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार कार्ड उनके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक होगा। यानी अगर आपका आधार आपके अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप शुरुआती समय में टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
इस नियम का असर सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर होगा। रेलवे के पीआरएस काउंटरों से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रहेगी। वहां आधार लिंक होना जरूरी नहीं होगा।
रेलवे आमतौर पर यात्रा की तारीख से साठ दिन पहले ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू करता है। ये बुकिंग हर रात बारह बजकर बीस मिनट से शुरू होकर अगले दिन रात ग्यारह बजकर पैंतालीस मिनट तक चलती है।
अगर आप चाहते हैं कि बुकिंग के पहले पंद्रह मिनट में भी आपको टिकट मिल सके तो इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार आपके आईआरसीटीसी प्रोफाइल से जुड़ा हो।
आधार लिंक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर लॉगिन करना होगा। वहां माई अकाउंट सेक्शन में जाकर ऑथेंटिकेट यूजर पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालें और वेरिफाई डिटेल्स पर क्लिक करें। मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करते ही आपका आधार अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
रेलवे का यह नया कदम यात्रियों को बेहतर सेवा देने और बुकिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया है। अगर आपने अब तक अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक नहीं किया है तो जल्द ही कर लें ताकि टिकट बुकिंग के दौरान कोई परेशानी न हो।

