☀️भारत की बेटियों का कमाल: महिला वनडे विश्वकप 2025 पर टीम इंडिया का कब्जा, दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर का आकाश इस बार देशभक्ति और रोमांच से सराबोर होगा।
5 नवंबर (बुधवार) को भारतीय वायुसेना की विश्वप्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने अद्भुत हवाई करतबों से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।
यह एरोबैटिक शो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें वायुसेना के आठ हॉक जेट विमान एक साथ उड़ान भरकर “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट-इन-द-स्काई”, “एरोहेड” जैसी रोमांचक फॉर्मेशन्स प्रस्तुत करेंगे।
कक्षा तीन से सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला
राष्ट्रीय गौरव और राज्य की प्रगति का प्रतीक
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित यह शो केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रगति, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बनेगा।
जब सूर्यकिरण टीम के लाल-सफेद जेट विमानों की परेड नवा रायपुर के नीले आसमान को चीरते हुए गुजरेगी, तब पूरा वातावरण देशभक्ति, गर्व और उत्साह से भर उठेगा।
भारतीय वायुसेना की यह टीम अपने बेहतरीन सटीकता (precision), टीमवर्क और अनुशासन के लिए जानी जाती है।
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह शो प्रेरणा का अवसर होगा — यह संदेश देगा कि तकनीक, मेहनत और एकता से हर कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
Jio का ₹666 वाला रिचार्ज प्लान धूम मचा रहा है, 70 दिन तक सब फ्री, जाने पूरी डिटेल
जनता में उत्साह, प्रशासन ने की तैयारियां
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस शानदार दृश्य के साक्षी बनने नवा रायपुर पहुंचेंगे।
राज्य सरकार और प्रशासन ने ट्रैफिक, सुरक्षा और पार्किंग की विस्तृत तैयारियां कर ली हैं।
कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए विशेष व्यूइंग एरिया, पेयजल, प्राथमिक उपचार और पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है।
सूर्यकिरण टीम — शौर्य और सटीकता की उड़ान
1996 में गठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम भारतीय वायुसेना की गौरवशाली इकाई है, जिसने देश और विदेश में सैकड़ों सफल प्रदर्शन किए हैं।
यह टीम वायुसेना के सर्वोच्च कौशल, अनुशासन और साहस का प्रतीक है।
उनकी हर उड़ान केवल एक करतब नहीं, बल्कि भारत की शक्ति, एकता और शौर्य का प्रदर्शन होती है।
🌅Reliance Jio का बड़ा ऐलान! अब मिलेगा 18 महीने तक फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन, ₹35,100 की सेवा बिल्कुल मुफ्त
5 नवंबर को नवा रायपुर का आसमान जब सूर्यकिरण टीम की उड़ानों से गूंजेगा, तब छत्तीसगढ़ की रजत जयंती का यह पर्व इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
देशभक्ति, रोमांच और राष्ट्रीय गौरव से भरा यह क्षण छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व की अनुभूति लेकर आएगा।

