अच्छी खबर :359 करोड़ की लागत से बनेगा कुनकुरी में शासकीय मेडिकल कॉलेज, वित्त विभाग से मिली मंजूरी
रायपुर, 12 नवम्बर 2025 — छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। छह महीने से पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे ई संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्यों को अब राहत मिली है। विभाग द्वारा 17 नवम्बर से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके माध्यम से 1,000 पदोन्नत प्राचार्यों को उनकी पोस्टिंग दी जाएगी।
दरअसल, व्याख्याता, व्याख्याता एलबी और प्रधान पाठक (माध्यमिक ई संवर्ग) को 30 अप्रैल को प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी गई थी, लेकिन पोस्टिंग से पहले ही मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। हाल ही में न्यायालय ने शासन के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए सभी अड़चनें दूर कर दीं। इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने तुरंत काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी है।
काउंसिलिंग रायपुर के शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकरनगर में 17 से 21 नवम्बर तक आयोजित होगी। कुल पांच दिन चलने वाली इस प्रक्रिया में प्रतिदिन 250 प्राचार्यों को बुलाया जाएगा।
काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है —
- 17 नवम्बर: क्रमांक 1 से 125 (सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक) एवं 126 से 250 (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक)
- 18 नवम्बर: क्रमांक 251 से 375 (सुबह) एवं 376 से 500 (दोपहर)
- 19 नवम्बर: क्रमांक 501 से 625 (सुबह) एवं 626 से 750 (दोपहर)
- 20 नवम्बर: क्रमांक 751 से 875 (सुबह) एवं 876 से 1000 (दोपहर)
- 21 नवम्बर: अनुपस्थित प्राचार्यों की काउंसिलिंग (सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक)
हाईकोर्ट के निर्णय के बाद विभाग ने तेजी से प्रक्रिया आगे बढ़ाई है, जिससे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे प्राचार्यों को बड़ी राहत मिली है। आगामी सत्र से पदस्थापना के बाद शैक्षणिक व्यवस्थाओं में और अधिक स्थिरता आने की उम्मीद है।
(रिपोर्ट: CG NOW न्यूज़ डेस्क, रायपुर)

