रायपुर : राजधानी रायपुर में न्यायालय परिसर के बाहर दिनांक 24 सितंबर 2025 को हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी की घटना के आरोपी आनंद बोरले, राहुल पांडे और सन्नी पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई थी। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जप्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी हरि तांडी अपने छोटे भाई रोहित तांडी, जो केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद हैं, को देखने न्यायालय परिसर आए थे। दिनांक 24 सितंबर को भाई की पेशी के बाद शाम 4:30 बजे प्रार्थी घर लौट रहे थे। इसी दौरान न्यायालय परिसर के बाहर पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने प्रार्थी पर हाथ मुक्का से हमला किया, और सन्नी पांडे ने बांए हाथ के कोहनी के पास चाकू से वार किया। इस हमले में प्रार्थी का काफी खून निकला और गले में तेज दर्द हुआ।
घटना के तुरंत बाद प्रार्थी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपराध क्रमांक 465/25 दर्ज कर धारा 296, 115, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना सिविल लाइन पुलिस को आदेश दिया कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस टीम ने प्रार्थी और आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की, घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुखबीर की मदद से आरोपियों की पतासाजी की। इस दौरान टीम को पता चला कि घटना में शामिल आरोपी आनंद बोरले, राहुल पांडे और सन्नी पांडे अपने आप में एक राय होकर इस हमला अंजाम देने आए थे। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1 नग धारदार चाकू जप्त किया।
कवर्धा गैंगरेप केस में पुलिस की तेजी: 36 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिला सम्मान
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी इस प्रकार है:
आनंद बोरले पिता कार्तिक बोरले, उम्र 27 साल, निवासी पुराना शीतला मंदिर के पास, पंडरी तालाब, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर।
राहुल पांडे पिता रविशंकर पांडे, उम्र 26 साल, निवासी पंडरी तालाब, शिव मंदिर के पास, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर। (थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर)
सन्नी पांडे उर्फ रोहित पांडे पिता रविशंकर पांडे, उम्र 23 साल, निवासी पंडरी तालाब, शिव मंदिर के पास, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रार्थी के साथ गंदी गालियों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी एक राय होकर प्रहार करने आए थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में किए गए सर्वेक्षण और पूछताछ के कारण आरोपी शीघ्र ही गिरफ्तार हो गए। थाना सिविल लाइन की टीम ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के साथ आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना की पुष्टि और सहयोग लिया।
भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, 18 यात्री घायल
इस मामले ने यह स्पष्ट कर दिया कि न्यायालय परिसर के बाहर भी पुरानी रंजिशें और हिंसक घटनाएं हो सकती हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाएगी। रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास ऐसी घटनाओं की जानकारी हो तो उन्हें पुलिस के पास तुरंत सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

