भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 17 की मौत, कई घायल
अयोध्या कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनज़र अयोध्या प्रशासन ने व्यापक यातायात व्यवस्था लागू की है। रामनगरी में चार नवंबर दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी हो जाएगा, जो पांच नवंबर की रात तक भीड़ के समाप्त होने तक जारी रहेगा। इस दौरान अयोध्या शहर की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, गोंडा की ओर से पुराना सरयू पुल होकर लता मंगेशकर चौक आने वाले वाहनों को लोलपुर बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नया घाट और लता मंगेशकर चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। साकेत पुल, बालूघाट मल्टीलेवल, सूर्या पैलेस और बैकुंठ धाम के पास अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
हनुमानगुफा चौराहा से नयाघाट की ओर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। आने वाले वाहन फटिकशिला आश्रम और हनुमानगुफा चौराहा के पास पार्क किए जाएंगे। इसी तरह रामघाट चौराहा और तपस्वी छावनी से रामपथ की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
हेल्थ बीमा में बड़ा बदलाव, बुजुर्गों को मिली राहत, सालाना प्रीमियम अब सिर्फ 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा
दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय बैरियर से छोटी छावनी होते हुए रामपथ की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा और इन्हें काशीराम कॉलोनी परिक्रमा मार्ग से बाहर निकाला जाएगा। विद्याकुंड बैरियर से जैन मंदिर की ओर से भी रामपथ पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
उदया चौराहा से टेढ़ी बाजार की ओर चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें उदया फ्लाईओवर से निकाला जाएगा और गैस गोदाम तिराहा के पास बने उदया पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जाएगा। रानोपाली तिराहा से टेढ़ी बाजार की ओर दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा, इन्हें लंगड़वीर चौराहा होकर भेजा जाएगा।
दोस्ती में छिपी दुश्मनी और कमीशन के नाम पर हुआ खून, जशपुर पुलिस ने सुलझाई अधजली लाश की गुत्थी
टेढ़ी बाजार चौराहा से श्रीराम अस्पताल की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा और वाहन लंगड़वीर फ्लाईओवर होकर जाएंगे। चूड़ामणि चौराहा से टेढ़ी बाजार की ओर जाने वाले वाहन आसिफबाग और गैस गोदाम मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। गैस गोदाम से काशीराम कॉलोनी, चक्रतीर्थ और राजघाट की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा, इन वाहनों को उदया फ्लाईओवर से निकाला जाएगा।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दिल की बात में बच्चों से बोले पीएम मोदी — “जब तुम डॉक्टर बनोगी, तो क्या हमारा भी इलाज करोगी?”

