मोबाइल चार्ज करने के दौरान 26 वर्षीय युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना झंडापुर थाना क्षेत्र के धरमपुररत्ती पंचायत के जयरामपुर वार्ड नंबर 11 की है।
धमतरी में 24 साल के युवक की हत्या, मड़ई कार्यक्रम गया था देखने
मृतक की पहचान मिथुन कुमार के रूप में हुई
घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान मिथुन कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मिथुन अपने घर पर मोबाइल चार्ज कर रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
एक्टर सतीश शाह का 74 साल में निधन, इंडस्ट्री में छाया सन्नाटा
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी।
परिजनों में मातम का माहौल
अचानक हुई इस मौत से परिवार में मातम छा गया है। मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीणों ने भी इस घटना पर दुख जताया और प्रशासन से बिजली सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

