दर्दनाक हादसा: कालिका मेल की चपेट में आकर मिर्जापुर में छह यात्रियों की मौत
बहराइच। बुधवार सुबह बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मदन कोठी चौराहे के पास गिट्टी से लदा एक अनियंत्रित ट्रेलर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cmsqomBV9P0[/embedyt]
अनियंत्रित ट्रेलर ने छीनी चार ज़िंदगियां
घटना सुबह करीब 6 बजे की है। फखरपुर की ओर से आ रहा गिट्टी भरा ट्रेलर (UP 78 JN 9855) अचानक अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि कोहरे या चालक को झपकी आने के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रही बाइक (UP 40 BF 9163) से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क पर सख्ती का नया दौर: बार-बार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन रद्द
पहिए के नीचे आने से हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान बाइक ट्रेलर के पिछले पहियों के नीचे आ गई, जिससे सभी की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष, एक युवक और लगभग एक साल का बच्चा शामिल हैं।
मृतकों की पहचान जारी
थानाध्यक्ष ब्रह्मा गोड़ ने बताया कि बाइक विजय कुमार सिंह पुत्र रामकुमार, निवासी लालुही (बहराइच) के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर 9450750642 पर संपर्क किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
देव दीपावली पर झिलमिलाएगी काशी: गंगा घाटों पर दीपों का सागर,शिव भजनों की धुन पर होगा ग्रीन एरियल फायर लेजर शो और ‘ग्रीन क्रैकर्स’ से सजेगी दिव्यता
ड्राइवर हादसे के बाद फरार
हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भिजवा दिया है।
पुलिस ने कहा – स्थिति नियंत्रण में
थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल ट्रैफिक सुचारू है और शांति व्यवस्था नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।
सीएम विष्णुदेव साय की बाइक राइड — युवाओं को दिया “स्पीड नहीं, सेफ्टी की पहचान बनाओ” का संदेश

