रील बनाते 2 किशोरों की मौत: बिहार के गया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। यह दर्दनाक हादसा गुरारू-इस्माइलपुर रेलखंड के शंकर बिगहा मंझियामा गांव के पास हुआ। तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे थे, तभी अचानक दोनों दिशाओं से ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं, और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
आरा में दर्दनाक हादसा: प्रसव के दौरान मां-बेटे की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा
रील बनाने के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहे थे। उसी समय दोनों दिशाओं से ट्रेनें आ गईं। राजीव कुमार (12) और गौतम कुमार (14) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन कुमार (14) गंभीर रूप से घायल है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
स्वच्छता पर नए नियम : अब थूकने पर 250 और पालतू कुत्ते का मल छोड़ने पर 500 रुपये का जुर्माना
परिवारों में कोहराम, गांव में मातम
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। परिवार वालों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया और अपने साथ घर ले गए। बताया गया कि मृतक किशोरों में एक सुरेंद्र पासवान का भांजा और दूसरा नाती था, जबकि घायल किशोर उनका भतीजा है। छठ जैसे पवित्र पर्व पर इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
मोबाइल चार्ज करते वक्त दर्दनाक हादसा, 26 वर्षीय युवक की करंट से मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्रशासन की अपील और चेतावनी
गया पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और रेलवे प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा रेलवे ट्रैक पर फोटो या वीडियो बनाना गैरकानूनी और जानलेवा है। लोगों से अपील की गई है कि इस तरह के खतरनाक ट्रेंड से दूर रहें और बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक करें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

