फोन इस्तेमाल न करने पर भी बैटरी हो रही है खत्म? ये 5 छुपी सेटिंग्स तुरंत बदलें
नई दिल्ली | ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने यात्री किराये में बढ़ोतरी कर दी है, जो 25 दिसंबर की आधी रात से प्रभावी हो गई है। नई दरें 26 दिसंबर 2025 से बुक होने वाले टिकटों पर लागू होंगी। किराया बढ़ने से लंबी दूरी की यात्रा अब पहले की तुलना में महंगी हो जाएगी।
रेल मंत्रालय के अनुसार स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर किराये में बढ़ोतरी की गई है। साधारण नॉन एसी श्रेणियों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल एक्सप्रेस व एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि लागू की गई है।
Truecaller बनाम CNAP: सरकारी सिस्टम से संकट में ट्रूकॉलर का भविष्य, क्या खत्म हो जाएगी इसकी जरूरत
क्यों बढ़ाया गया किराया
रेलवे मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला किराया युक्तिकरण के तहत लिया गया है। बढ़ती ईंधन लागत, रखरखाव खर्च और नेटवर्क विस्तार की जरूरतों को देखते हुए ऑपरेशनल सस्टेनेबिलिटी बनाए रखना जरूरी हो गया था। मंत्रालय का दावा है कि कोशिश की गई है कि रोजाना और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका न्यूनतम असर पड़े।
नर्सिंग छात्रों को बड़ी राहत, 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ी प्रवेश की अंतिम तिथि
इन यात्रियों को नहीं लगेगा झटका
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट, उपनगरीय और गैर उपनगरीय ट्रेनों के मासिक सीजन टिकट तथा 215 किलोमीटर तक की द्वितीय श्रेणी साधारण यात्रा के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन श्रेणियों के यात्रियों को पूरी तरह राहत दी गई है।
साधारण नॉन एसी ट्रेनों के लिए नई दरें
दूरी के आधार पर साधारण नॉन एसी पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ोतरी इस प्रकार है
215 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं
216 से 750 किलोमीटर तक 5 रुपये की बढ़ोतरी
751 से 1250 किलोमीटर तक 10 रुपये की बढ़ोतरी
1251 से 1750 किलोमीटर तक 15 रुपये की बढ़ोतरी
1751 से 2250 किलोमीटर तक 20 रुपये की बढ़ोतरी
ट्रेन का सफर कल से होगा महंगा: रेलवे ने किराया बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की
इसके अलावा स्लीपर क्लास साधारण और फर्स्ट क्लास साधारण में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की समान बढ़ोतरी लागू होगी।
मेल एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेनों में बढ़ा किराया
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन एसी और एसी दोनों श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसमें स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी 3 टियर, एसी 2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर और अन्य प्रीमियम ट्रेनों पर भी यही बढ़ोतरी लागू होगी।
इन शुल्कों में कोई बदलाव नहीं
रेलवे ने साफ किया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, जीएसटी और किराया राउंडिंग नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल मूल किराये में संशोधन हुआ है।
पहले से बुक टिकट वालों को राहत
26 दिसंबर 2025 से पहले बुक किए गए टिकटों पर नया किराया लागू नहीं होगा। यात्रा की तारीख बाद की होने पर भी यात्रियों से अतिरिक्त राशि नहीं ली जाएगी।
चेक क्लियरेंस सिस्टम में बदलाव नई व्यवस्था पर लगी रोक
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशनों पर उपलब्ध नई किराया सूची की जानकारी जरूर प्राप्त करें।

