दिनांक 9 नवंबर 2025 को जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं nests नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव दिवस के 15 दिनों के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज पारंपरिक फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला में किया गया जिसमें डॉक्टर असद अहमद प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के अतिरिक्त श्री श्रीकांत कसेर सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग कोरबा, श्री प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा, श्री हीरानंद पंजवानी उपाध्यक्ष नगर पंचायत छुरी कला एवं सुनील कुमार साहू प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय 2 आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. जनजातीय गौरव दिवस जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार की एक अनूठी पहल है जिसमें भारत सरकार भगवान श्री बिरसा मुंडा की जयंती मनाती है और यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चलता है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिससे छात्रों में विभिन्न कौशल जैसे नेतृत्व कौशल कलात्मक कौशल रचनात्मक कौशल क्रिटिकल थिंकिंग और सामाजिक कौशल का विकास होता है। अतिथियों के स्वागत के उपरांत जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति की गयी. विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश की विभिन्न जनजातियों के परिधानों, खान-पान, बोली एवं विशेषताओं से सभी को परिचित कराया. विद्यालय में एक ट्राइबल कॉर्नर भी बनाया गया है जिसका उद्घाटन श्री प्रेमचंद्र पटेल द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि श्री पटेल जी ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस भारतीय जनजातियों के लिए अपने अतीत को याद करते हुए अपने भविष्य को निर्माण करने का मार्ग प्रशस्त करता है. विशिष्ट अतिथि श्री कसेर जी ने बताया कि जनजातीय मंत्रालय द्वारा जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाने का निर्णय भारत में समावेशी विकास को बढ़ावा देता है जिसमें सभी समाज एक साथ मिलकर नए भारत का निर्माण कर सके. प्राचार्य साहू जी ने कहा कि पूरा समाज विकास तभी कर सकता है जब समाज के अंतिम व्यक्ति द्वारा प्रयास किया जाए. एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य डॉ अहमद ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे विद्यार्थी अपने समाज के क्रांतिकारियों के बारे में विभिन्न दृष्टिकोण से जानते एवं समझते हैं. एनसीसी अधिकारी आकाश पांडेय ने बताया की जनजातीय गौरव दिवस भारत में समावेशी विकास अतीत से परिचय एवं सांस्कृतिक धरोहर का एक प्रतीक है जिसमें सभी छात्र भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने विभिन्न कौशलों का विकास कर पाते हैं. कार्यक्रम प्रभारी श्री केवल राम शर्मा एवं वर्षा शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री विमल कुमार विश्वकर्मा एवं धन्यवाद् ज्ञापन डॉ. अशोक द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के सभी सदस्यों का योगदान रहा. अंत में सभी गणमानों ने पौधारोपण भी किया.

