ढाई महीने के बच्चे की मां ने नदी में छलांग लगा दिया, पुल पर मिली स्कूटी और दुपट्टा मिलने पर लोगो ने पुलिस को सूचना दिया सोमवार सुबह आरंग के ग्राम पारागांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। नेशनल हाईवे 53 पर बने महानदी पुल से 27 वर्षीय शादीशुदा महिला स्वाति त्रिवेदी ने कथित रूप से छलांग लगा दी। महिला की स्कूटी पुल पर मिली है और पुल की रेलिंग में उसका दुपट्टा बंधा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और गोताखोर घटनास्थल पर पहुंच गए। महानदी में महिला की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला को किसी ने सीधे पुल से कूदते नहीं देखा। हालांकि, पुल की रेलिंग पर दुपट्टा बंधा होना और स्कूटी का वहीं छोड़ना इस बात की ओर इशारा करता है कि महिला ने जानबूझकर छलांग लगाई। महिला का नाम स्वाति त्रिवेदी, उम्र 27 वर्ष, है।स्वाति दो साल पहले रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी के साथ शादीशुदा हुई थी। दंपती का ढाई महीने का बच्चा भी है। घटना के समय महिला अपने मायके पारागांव में रक्षाबंधन पर्व मनाने आई थी।
आरंग पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गोताखोर टीम को महानदी में भेजा। पुलिस का कहना है कि महिला की खोज जारी है और उसके लापता होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुल और आसपास की CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है।स्थानीय लोग और परिवार वाले भी महिला के लापता होने के बाद चिंता में हैं। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल कोई और व्यक्ति घटना में शामिल नहीं दिख रहा। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।