नई दिल्ली
बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर 27 जनवरी 2026 को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित कुछ पुराने निजी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी इस हड़ताल में शामिल होंगे।
यदि प्रस्तावित हड़ताल होती है तो बैंकिंग सेवाएं लगातार तीन दिनों तक प्रभावित रहेंगी। दरअसल 25 और 26 जनवरी को पहले से अवकाश होने के कारण 27 जनवरी की हड़ताल का सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा। नकद लेनदेन चेक क्लियरेंस शाखाओं से जुड़ा काम और कई जरूरी बैंकिंग सेवाएं ठप रहने की संभावना है।
यूएफबीयू का कहना है कि सरकार उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू होने से मैनआवर्स का कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि बैंक कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त कार्य करने को तैयार हैं।
बैंक यूनियनों का तर्क है कि रिजर्व बैंक एलआईसी जीआईसी विदेशी मुद्रा बाजार शेयर बाजार और अधिकांश सरकारी कार्यालय पहले से ही सप्ताह में पांच दिन कार्य कर रहे हैं। ऐसे में बैंकों में अब भी छह दिवसीय कार्य प्रणाली बनाए रखने का कोई ठोस कारण नहीं है।
गौरतलब है कि मार्च 2024 में वेतन संशोधन समझौते के दौरान इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और यूएफबीयू के बीच शेष दो शनिवारों को अवकाश देने पर सहमति बनी थी लेकिन अब कर्मचारी पूर्ण रूप से पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग पर अड़े हैं।
यूएफबीयू ने साफ किया है कि 27 जनवरी 2026 को सभी बैंकों में अखिल भारतीय हड़ताल की जाएगी। ऐसे में आम लोगों को बैंक से जुड़े जरूरी कार्य समय रहते निपटाने की सलाह दी जा रही है।
UIDAI ने लॉन्च किया ऑनलाइन हैकथॉन 2026, छात्रों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का इनाम

