बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई दुलेश्वर चंद्रवंशी निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई
रायपुर/नारायणपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार, 22 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वे रायपुर से लेकर बस्तर संभाग के नारायणपुर तक कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें सुरक्षा, नक्सलवाद और फॉरेंसिक साइंस से जुड़े विषय प्रमुख रहेंगे।
अमित शाह का पहला कार्यक्रम राजधानी के नवा रायपुर स्थित सेक्टर-2 में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) और सेन्ट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (CFSL) के रायपुर परिसर का शिलान्यास एवं NFSU के अस्थायी परिसर का ई-उद्घाटन करेंगे । उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 40 एकड़ भूमि आवंटित की है, जिस पर केंद्र सरकार लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय फॉरेंसिक संस्थान का निर्माण करेगी। राज्य की फॉरेंसिक लैब भी इसके समीप 6-7 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी।
इसके पश्चात शाह ने नवा रायपुर के होटल मेफेयर में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी के साथ राज्य की आंतरिक सुरक्षा और वामपंथी उग्रवाद से जुड़ी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे । शाम को इसी होटल में वामपंथी उग्रवाद पर केंद्रित सुरक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और भावी रणनीतियों पर विमर्श करेंगे ।
नारायणपुर में ग्रामीणों और जवानों से संवाद
अपने दौरे के दूसरे दिन, 23 जून (सोमवार) को अमित शाह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में जाएंगे। यहां वे दोपहर 12 बजे ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं एवं सुरक्षा प्रयासों पर चर्चा करेंगे।
इसके पश्चात वे बीएसएफ कैंप, इरकभट्टी पहुंचकर दोपहर 1:15 बजे बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे और नक्सल उन्मूलन की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
झारखंड में भारी बारिश से ओडिशा में बाढ़, 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित
शहीद अफसर के परिजनों से मुलाकात
इस संवेदनशील यात्रा के दौरान गृहमंत्री शाह नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। 9 जून को सुकमा जिले में हुए इस हमले में गिरपुंजे ने वीरगति प्राप्त की थी। शाह की यह मुलाकात शहीद परिवारों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाती है।