बेमेतरा। बेमेतरा जिले में पुलिस महकमे से जुड़ी एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई दुलेश्वर चंद्रवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय उनके शासकीय कार्य के विरुद्ध कथित अशोभनीय और संदिग्ध आचरण के चलते लिया गया।
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, दुलेश्वर चंद्रवंशी के व्यवहार को सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन माना गया है। उन्हें फिलहाल रक्षित केंद्र बेमेतरा में आगामी आदेश तक अटैच किया गया है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। झारखंड में भारी बारिश से ओडिशा में बाढ़, 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित
गौरतलब है कि दुलेश्वर चंद्रवंशी को इसी वर्ष जनवरी माह में एसआई से प्रमोशन के बाद टीआई बनाया गया था। प्रमोशन के बाद उन्होंने पहले नवागढ़ थाने में थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला, और 31 मार्च के बाद उन्हें बेमेतरा सिटी कोतवाली का प्रभार सौंपा गया था।
पुलिस विभाग की इस कार्रवाई को प्रशासनिक अनुशासन के दृष्टिकोण से एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल इस मामले में विस्तृत जांच की प्रतीक्षा है।