Urban Technical Officer Recruitment 2025: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अर्बन टेक्निकल ऑफिसर (जूनियर ग्रेड-III) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
CBSE ने लॉन्च की नई भुगतान प्रणाली, जारी किया नोटिस; पढ़ लें डिटेल
इस भर्ती के तहत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग के कुल 43 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर 25 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में 10 पद सिविल इंजीनियर के लिए, 16 पद मैकेनिकल इंजीनियर के लिए, 11 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए और 6 पद एनवायर्नमेंटल इंजीनियर के लिए रखे गए हैं.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क और प्रोसेसिंग फीस सहित कुल 297.20 रुपये जमा करने होंगे. ओबीसी और एमओबीसी वर्ग के लिए यह शुल्क 197.20 रुपये तय किया गया है. वहीं एससी, एसटी, बीपीएल और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 47.20 रुपये प्रोसेसिंग फीस ही भरनी होगी.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों का शानदार सैलरी दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी.
सबसे पहले apsc.nic.in पर जाएं और “Latest Recruitment Advertisement” सेक्शन में दिए गए अर्बन टेक्निकल ऑफिसर (UTO) लिंक पर क्लिक करें. नए उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें और निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.