जशपुर। बस्तर से निकली सद्भावना बाइक रैली मंगलवार को जशपुर पहुंची, जहां जशपुर राजपरिवार के युवा नेता विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने बाइकर्स का आत्मीय स्वागत किया।यह रैली पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण और सद्भावना का संदेश लेकर चल रही है।
आराम निवास पैलेस में हुए स्वागत समारोह के दौरान जूदेव ने कहा —“जब युवा सकारात्मक सोच और समाजहित के उद्देश्य से निकलते हैं, तो परिवर्तन की दिशा खुद बनती है। यह रैली पूरे छत्तीसगढ़ में जागरूकता और एकता की नई मिसाल पेश कर रही है।”
करीब डेढ़ सौ बाइकर्स की यह टोली सालेम स्कूल रायपुर की प्राचार्य रूहीका लारेंस के नेतृत्व में बस्तर से निकली है।
जशपुर में उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने तथा बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देने का संदेश दिया।
डायसीस ऑफ छत्तीसगढ़ के डिकमेंस केजू ने बताया कि रैली का उद्देश्य है — राज्य में शांति, भाईचारा और मानवता की भावना को सशक्त बनाना।
बाइकर्स ने विक्रमादित्य सिंह जूदेव को राज्यसभा सदस्यता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके जैसे जनसेवी नेताओं से युवाओं को निरंतर प्रेरणा मिलती है।सद्भावना रैली अब जशपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हो गई है, जहां अगला पड़ाव होगा।

