जशपुर:
जशपुर।
जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला घोरडेगा में शनिवार को ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्कूल में ताला जड़कर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थ दो शिक्षक—सविता बाई और दीपक केरकेट्टा—लंबे समय से बिना सूचना के स्कूल नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों की लापरवाही से नन्हे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। यही वजह है कि सरपंच और पंच के नेतृत्व में आज स्कूल पहुंचकर ताला जड़ा गया, ताकि शासन-प्रशासन तक उनकी आवाज पहुंच सके।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पटेल ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ग्रामीणों से फोन पर शिकायत मिली है। मैंने तुरंत संकुल समन्वयक को मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।