जशपुर/पत्थलगांव, 31 अक्टूबर 2025 — जमीन विवाद को लेकर हुई दो लोगों की हत्या ने शुक्रवार को पत्थलगांव में आक्रोश का रूप ले लिया। मृतक चोकरो यादव के परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 43 पर सिविल अस्पताल के सामने शव रखकर चक्का जाम कर दिया। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात हुई इस वारदात में दो लोगों की टांगी मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं होने से गुस्से में आए परिजनों और ग्रामीणों ने सुबह से ही सड़क पर डटकर विरोध शुरू कर दिया।
मौके पर तहसीलदार प्रांजल मिश्रा सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पत्थलगांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस बल तैनात है।

