रायपुर/24 सितंबर 2025। भाजपा सरकार सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है। सरकारी अस्पताल कुप्रबंधन का शिकार हो गई है। भाजपा के संरक्षण दवा माफिया, नकली दवाइयां, नकली चिकित्सकीय उपकरणों की सप्लाई कर रहे हैं। सरकारी खजाने को चोट पहुंचा रही हैं। मरीजों के जान के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री को फुर्सत नहीं है कि सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुधारने में ध्यान दें।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए जिला चिकित्सालयों को निजी अस्पतालों की तरह सुविधाओं से सुसज्जित किया गया था। उच्च स्तरीय बीमारी जांच वाली लैब, जैविक लैब, सीटी स्कैन मशीन, एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन की सुविधा, सुव्यवस्थित बिस्तर की सुविधा, वेंटिलेटर, डायलिसिस मशीन, कैंसर मरीजो के लिए कीमो की सुविधा, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति गंभीर बीमारी के इलाज में लगने वाली दवाइयां की व्यवस्था एंबुलेंस की सुविधा सहित सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी, भाजपा सरकार के 21 महीने में कुप्रबंधन के चलते इस सारी सुविधाएं अस्त-व्यस्त हो गई है जिसका खामियाजा सरकारी अस्पतालों में ईलाज कराने वाले भुगतना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार डबल इंजन में सब कुछ ठीक होने का दावा झूठा साबित हो गया। सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है और निजी क्षेत्र के अस्पतालों को आयुष्मान योजना में ईलाज का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण गरीब मरीज इलाज के लिए भटक रहे। सरकार का रवैया मरीजों के प्रति संवेदनहीन है। कांग्रेस मांग करती है सरकारी अस्पतालों को व्यवस्था सुधारी जाये आयुष्मान योजना का निजी अस्पतालो को पूरा भुगतान किया जाये और सरकारी अस्पतालों में जांच, इलाज और दवा की समुचित व्यवस्था करें।

