रांची 10 जनवरी 2026।
वीमेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025–26 का खिताब SG पाइपर्स ने अपने नाम कर लिया है। खचाखच भरे फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक मुकाबला 1–1 की बराबरी पर रहने के बाद SG पाइपर्स ने श्राची बंगाल टाइगर्स को शूटआउट में 3–2 से मात दी। फाइनल मुकाबले में SG पाइपर्स की ओर से प्रीति दुबे ने 53वें मिनट में जबकि श्राची बंगाल टाइगर्स की ओर से लालरेमसियामी ने 16वें मिनट में गोल किया।
शूटआउट में SG पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर जुआना कास्टेलारो और लोला रिएरा ने गोल दागे वहीं गोलकीपर बंसारी सोलंकी ने शानदार बचाव करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हॉकी इंडिया लीग की ओर से विजेता SG पाइपर्स को 1 करोड़ 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। उपविजेता श्राची बंगाल टाइगर्स को 1 करोड़ रुपये जबकि तीसरे स्थान पर रही रांची रॉयल्स को 50 लाख रुपये मिले। रांची रॉयल्स को फेयर प्ले अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
व्यक्तिगत पुरस्कारों की बात करें तो SG पाइपर्स की बंसारी सोलंकी को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया वहीं उनकी ही साथी खिलाड़ी सुनेलिता टोप्पो को उभरता खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। दोनों खिलाड़ियों को 5–5 लाख रुपये दिए गए। श्राची बंगाल टाइगर्स की अगुस्टिना गोरजेलानी टूर्नामेंट की सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं जिन्हें 5 लाख रुपये मिले। वहीं SG पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर को टूर्नामेंट की हीरो प्लेयर चुना गया और उन्हें 20 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
मैच का पहला क्वार्टर बेहद तेज रहा जहां दोनों टीमों ने मिडफील्ड में कब्जे के लिए संघर्ष किया। SG पाइपर्स ने शुरुआती मिनटों में कई मौके बनाए लेकिन गोल नहीं कर सकीं। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में श्राची बंगाल टाइगर्स ने लालरेमसियामी के शानदार गोल से बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन स्कोर नहीं बदल सका।
अब तक 93.12 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी: 16 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार 753 करोड़ रूपए का भुगतान
तीसरे क्वार्टर में श्राची बंगाल टाइगर्स ने आक्रामक खेल दिखाया और गोल के करीब पहुंची लेकिन गेंद पोस्ट से टकराकर बाहर चली गई। SG पाइपर्स की गोलकीपर क्रिस्टीना कोसेंटिनो ने लगातार शानदार बचाव किए। चौथे क्वार्टर में SG पाइपर्स ने दबाव बनाया और आखिरकार 53वें मिनट में प्रीति दुबे के गोल से मुकाबला बराबरी पर आ गया।
अंतिम मिनटों में दोनों टीमों को मौके मिले लेकिन कोई निर्णायक गोल नहीं हो सका और मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा। शूटआउट में SG पाइपर्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3–2 से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

