जशपुरनगर 27 जनवरी 2026
5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह सहित बैंककर्मियों की लंबित एवं न्यायोचित मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स UFBU के आह्वान पर मंगलवार को जिलेभर के बैंककर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते स्टेट बैंक सहित सभी राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में कामकाज पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित रहा।
झारखंड नगर निकाय चुनाव 2026 48 नगर निकायों में 23 फरवरी को मतदान, 27 फरवरी को होगी मतगणना
बैंककर्मियों ने बताया कि वर्तमान बैंकिंग प्रणाली में लगातार बढ़ते कार्यदबाव के कारण कर्मचारियों का कार्य जीवन संतुलन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। अत्यधिक कार्यभार का सीधा असर कर्मचारियों के शारीरिक मानसिक और पारिवारिक जीवन पर पड़ रहा है। बैंककर्मियों का कहना है कि 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं बल्कि गरिमापूर्ण सेवा स्वस्थ कार्य वातावरण और बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 :सहायक नोडल अधिकारी और केंद्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
हड़ताल के दौरान बैंककर्मियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन केवल वर्तमान कर्मचारियों तक सीमित नहीं है बल्कि भविष्य की पीढ़ी के लिए सुरक्षित संतुलित और मानवीय बैंकिंग व्यवस्था की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 :सहायक नोडल अधिकारी और केंद्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

