अगर आपका Credit Score खराब या नहीं है, तो भी Education Loan लेना मुश्किल नहीं है। बैंक और एनबीएफसी आमतौर पर लोन देते समय Credit Score देखते हैं, लेकिन छात्रों के लिए ये नियम थोड़े अलग होते हैं। बैंक आपके कोर्स, एडमिशन डिटेल और फ्यूचर अर्निंग पोटेंशियल को देखकर भी लोन अप्रूव कर देते हैं। बस जरूरत है सही डॉक्युमेंट्स, को-साइनर, और वित्तीय स्थिति की स्पष्ट जानकारी देने की। आइए जानते हैं कि बिना क्रेडिट स्कोर के भी कैसे पाएं एजुकेशन लोन।
बैंक किन बातों पर करते हैं गौर
अक्सर छात्रों का Credit Score नहीं होता, ऐसे में बैंक कोर्स डिटेल, कॉलेज का नाम और फ्यूचर जॉब प्रॉस्पेक्ट पर ध्यान देते हैं।
बैंक यह भी देखते हैं कि छात्र किस कोर्स में एडमिशन ले रहा है और उसे पूरा करने के बाद उसकी कमाई की संभावना कितनी है।
यदि ये पहलू बैंक को मजबूत लगते हैं, तो वे बिना क्रेडिट हिस्ट्री के भी एजुकेशन लोन अप्रूव कर देते हैं।
को-साइनर के साथ अप्लाई करें, मिलती है आसानी
अगर आपका Credit Score नहीं है, तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति (जैसे माता-पिता या गार्जियन) को को-साइनर बनाकर लोन के लिए आवेदन करें। बैंक आमतौर पर एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, और अकादमिक रिकॉर्ड की जांच करते हैं।
वे यह सुनिश्चित करते हैं कि कोर्स पूरा होने के बाद छात्र को लोन रीपेमेंट में दिक्कत न आए।
को-साइनर की स्थिर आय और अच्छा क्रेडिट स्कोर बैंक के भरोसे को और बढ़ा देता है।
इंटरेस्ट रेट और रीपेमेंट टर्म्स जरूर जांचें
बिना Credit Score लोन मिलने का मतलब यह नहीं कि बैंक की हर शर्त मान लें। कई बैंक अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, ग्रेस पीरियड, और मोरेटोरियम बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। छात्रों को लोन लेने से पहले इन सभी की तुलना करनी चाहिए। साथ ही यह देखना भी जरूरी है कि अर्ली रीपेमेंट पर बैंक कोई पेनाल्टी चार्ज तो नहीं लगा रहा।
पढ़ाई के दौरान बनाएं अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री
एजुकेशन लोन मिल जाने के बाद छात्र को अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
आप छोटे अमाउंट का सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और समय पर भुगतान करके अपनी क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत बना सकते हैं।
इससे भविष्य में कार लोन, होम लोन या बिजनेस लोन लेना और भी आसान हो जाएगा।
अगर आपका क्रेडिट स्कोर नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं। सही डॉक्युमेंट्स, को-साइनर और बेहतर कोर्स सेलेक्शन के जरिए आप आसानी से Education Loan हासिल कर सकते हैं। बस, बैंक की शर्तों को ध्यान से पढ़ें और तुलना करें ताकि लोन आपके लिए फायदेमंद साबित हो। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

