झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। चलती बाइक पर पेड़ की डाल गिरने से 32 वर्षीय सुरेंद्र मेहता की मौके पर मौत हो गई। उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं। घटना कुकही गांव से जपला रेलवे स्टेशन जाते वक्त हुई। परिवार को बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर ट्रेन पकड़कर डेहरी ऑन सोन जाना था।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस जल्द जारी करेगी जिला अध्यक्षों की नई सूची
हादसा मोगलजन स्कूल के पास, ग्रामीणों ने बचाई जान
यह दर्दनाक घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोगलजन स्कूल के पास घटी। अचानक सड़क किनारे खड़े पेड़ की भारी डाल बाइक पर गिर पड़ी, जिससे की युवक की मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सुरेंद्र मेहता को मृत घोषित कर दिया। उनके माता-पिता का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में जारी है।
ट्रेन हादसा: रील बनाते 2 किशोरों की मौत, छठ पर्व की खुशियां मातम में बदली
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा
हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पोस्टमॉर्टम के बाद सुरेंद्र मेहता का शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने कहा कि यह हादसा अचानक हुआ और इसकी प्राथमिक जांच पूरी कर ली गई है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

