भीषण सर्दी और शीतलहर का कहर: कई राज्यों में स्कूल बंद, अलग-अलग जिलों में जारी हुए नए आदेश
प्रयागराज के लोकापुर विशानी गांव में जमीन विवाद ने रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दिल दहला देने वाली वारदात का रूप ले लिया। 10 बिस्वा जमीन के लिए एक बेटे ने अपने ही पिता, बहन और भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी। तीनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के बाद आरोपी ने शवों को कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पुआल डालकर छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर इस ट्रिपल मर्डर का खुलासा किया।
मृतक राम सिंह पटेल 55 वर्ष के दो बेटे और तीन बेटियां थीं। बड़ा बेटा मुकेश कुमार पटेल परिवार से अलग रहता था, जबकि छोटा बेटा मुकुंद 24 वर्ष, बेटी साधना और बड़ी बेटी किरण की बेटी आस्था 14 वर्ष राम सिंह के साथ रहते थे। लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर घर में विवाद चल रहा था। मुकेश की गतिविधियों से नाराज होकर राम सिंह ने मकान और जमीन छोटे बेटे मुकुंद के नाम कर दी थी, जिससे मुकेश अंदर ही अंदर आक्रोश में था।
कफ सिरप कांड के बाद दवा लाइसेंस नियम सख्त, परिसर की जीपीएस जियो-टैगिंग अनिवार्य
शुक्रवार रात जब मुकुंद घर नहीं था, उसी दौरान मुकेश ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पिता से 10 बिस्वा जमीन मांगी थी, लेकिन इनकार किए जाने पर वह गुस्से में था। रात में सो रहे पिता की हत्या की कोशिश के दौरान बहन साधना और भांजी आस्था ने बीच बचाव किया, तो मुकेश ने पास पड़ी कुल्हाड़ी से तीनों पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद कोहरे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने एक-एक कर तीनों शवों को बाइक से पास के कुएं तक पहुंचाया और कुएं में फेंक दिया। शवों को छिपाने के लिए ऊपर से पुआल डाल दिया गया। शनिवार को जब मुकुंद घर लौटा तो ताला बंद मिला। उसने बड़े भाई मुकेश से पूछताछ की, जिस पर दोनों में विवाद हुआ और मुकेश ने तमंचे से मुकुंद पर गोली चला दी। गोली गर्दन को छूते हुए निकल गई, जिससे मुकुंद की जान बच गई।
इसके बाद मुकुंद मऊआइमा थाने पहुंचा और पिता, बहन और भांजी की गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने जिला न्यायालय के पास से आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने कुएं से तीनों शव बाहर निकलवाए। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों की हत्या के बाद आरोपी छोटे भाई मुकुंद की भी हत्या कर पूरी जमीन हड़पने की फिराक में था। इसके लिए उसने बिहार से अवैध तमंचा खरीदा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी का आपराधिक प्रवृत्ति का होना पहले से चर्चा में था, इसी कारण परिवार ने उसे अलग कर दिया था।
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ में दलहन तिलहन की एमएसपी खरीदी से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
इस दर्दनाक घटना ने गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सबसे मार्मिक पहलू यह है कि मृतक साधना की शादी 12 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब उसकी डोली नहीं, अर्थी उठेगी।
गंगानगर डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 10 बिस्वा जमीन के विवाद में आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
CG NOW :लोकल से ग्लोबल तक का सफर: डिजिटल मीडिया में ऐतिहासिक छलांग: 1.9 करोड़ इंटरैक्शन के साथ भरोसे का नया मानक

