मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। यह स्थिति मध्य प्रदेश में देखने को मिल रही है, जहां दो स्ट्रांग सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेशभर में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को मौसम विभाग ने 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। राजधानी भोपाल में भी सुबह से बारिश का दौर जारी है और अगले 2 से 3 दिन तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़े अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा,1 सितंबर से लागू हुआ नया नियम
क्यों हो रही है लगातार बारिश?
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश के बीचोंबीच से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। साथ ही रविवार को तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) एक्टिव रहे, जिसकी वजह से बारिश की रफ्तार तेज हो गई। इसी सिस्टम की वजह से इंदौर और उज्जैन संभाग में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 4 सितंबर को ग्वालियर-चंबल संभाग में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़े मंदिर प्रांगण में पुजारी की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत
किन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश?
रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। रतलाम में सबसे ज्यादा 1 इंच से अधिक पानी गिरा, जबकि गुना में तीन-चौथाई इंच और पचमढ़ी में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, छतरपुर, दतिया, मुरैना, रायसेन, विदिशा, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सतना और सीधी में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़े शराबी युवकों ने ATM को बनाया निशाना, तोड़फोड़ कर भी पैसे नहीं निकाल पाए
प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा
मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में मध्य प्रदेश का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। अब तक प्रदेश में औसतन 37.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 44 इंच था।
- गुना सबसे आगे है जहां अब तक 55.4 इंच पानी गिर चुका है।
- मंडला में 54 इंच, श्योपुर में 51.5 इंच और रायसेन में 50.5 इंच बारिश दर्ज की गई है।
- वहीं, सबसे कम बारिश इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में हुई है। शाजापुर में सिर्फ 21 इंच और इंदौर में भी सामान्य से काफी कम पानी गिरा है।
ये भी पढ़े SCO Summit: मोदी-जिनपिंग मुलाकात के बाद भारत-चीन संबंधों में “पुनर्जन्म”, अमेरिका को झटका
बाढ़ जैसे हालात और लोगों की चिंता
लगातार बारिश से कई जगह नदियां और नाले उफान पर हैं। ग्रामीण इलाकों में फसलें डूबने लगी हैं और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंदौर, उज्जैन और भोपाल जैसे बड़े शहरों में भी जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है।
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।