14 नवंबर 2025 का दिन फिल्मप्रेमियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर कई शैलियों की बेहतरीन फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं — रोमांस, एक्शन, हॉरर और ड्रामा से भरपूर। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं और इनमें क्या खास है।
1. दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी। यह 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। इस बार कहानी में नए ट्विस्ट के साथ आर. माधवन, गौतमी कपूर और मीजान जाफरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
2. कांथा
साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांथा’ 1950 के दशक की कहानी पर आधारित है। फिल्ममेकर अय्या अपने बेटे को हीरो बनाने का सपना देखता है, लेकिन यही जुनून पिता-पुत्र के रिश्ते में दूरी और टकराव पैदा कर देता है। फिल्म में दुलकर सलमान के साथ समुथिरकानी भी अहम भूमिका में हैं।
धर्मेंद्र घर लौटे, हेमा मालिनी ने कहा- खुश हूं कि वह सुरक्षित हैं, बाकी ऊपरवाले के हाथ में
3. काल त्रिघोरी
नितिन वैद्य द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ में अरबाज खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म भूत-प्रेत और जादू-टोने जैसे रहस्यमय तत्वों से भरपूर है। राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे भी इसमें नजर आएंगे।
4. द रनिंग मैन
हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक एडगर राइट की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘द रनिंग मैन’ भी इसी दिन रिलीज होगी। इसमें ग्लेन पॉवेल एक रोमांचक और एड्रेनालिन से भरपूर किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म हाई-ऑक्टेन चेज़ और सस्पेंस से भरी होगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की मुलाकात — SIR की समय सीमा बढ़ाने की मांग
5. दाउद (तमिल)
तमिल इंडस्ट्री से आने वाली फिल्म ‘दाउद’ में दथो राधारवी, लिंगा, साई धीना, अभिषेक, जयकुमार और शरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म अपने दमदार किरदारों और इमोशनल कहानी के लिए चर्चा में है।
6. लव ओटीपी
अभिनेता से निर्देशक बने अनीश तेजेश्वर अपनी दूसरी फिल्म ‘लव ओटीपी’ के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनीश तेजेश्वर, जाह्नविका कलाकेरी और राजीव कनकला मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
देर रात 20 हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाया, 10 लाख से अधिक की डकैती
14 नवंबर 2025 का दिन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के लिए एक बड़ा दिन बनने जा रहा है। हर जॉनर की फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, ऐसे में दर्शकों के पास मनोरंजन की भरपूर सौगात होगी। अब देखना यह होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धमाल मचाती है।

