बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ को PMGSY-IV में मिली 774 नई सड़कें, CM साय ने कहा- ‘ऐतिहासिक कदम’
रायपुर। आमानाका थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। टाटीबंध हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी राजा राम वोहरा 13 नवंबर की सुबह पैसे निकालने एटीएम पहुंचे थे, जहां एक अज्ञात युवक ने बातचीत के दौरान उनके हाथ से कार्ड बदल दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन खाते से हुए लगातार ट्रांजेक्शन के मैसेज पहुंचे।
घटना के अनुसार राजा राम वोहरा सुबह लगभग 11:30 बजे राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित एटीएम में 5000 रुपये निकालने गए थे। उसी दौरान एक युवक एटीएम कक्ष में आया और उनसे बातचीत करने लगा। बातों के दौरान उसने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड हाथ से लेकर वैसा ही दूसरा कार्ड वापस थमा दिया। बुजुर्ग को उस समय कार्ड बदलने का बिल्कुल अंदाजा नहीं हुआ।
IND vs SA वनडे : 3 दिसंबर को नवा रायपुर में रोमांचक मुकाबला, छात्रों के लिए सस्ती टिकट—नई दरें जारी
अगले दिन पीड़ित के बेटे अमित वोहरा के मोबाइल पर खाते से अनेक ट्रांजेक्शन के मैसेज आए। बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि 13 नवंबर को ही 1,09,500 रुपये एटीएम और पीओएस के माध्यम से निकाल लिए गए हैं। इसमें दुकान से खरीदारी और कैश निकासी दोनों शामिल हैं। पीड़ित का कहना है कि एटीएम में मौजूद युवक ने बातचीत के दौरान पिन देखने या पूछने की चाल चली और बाद में उनके कार्ड से रकम उड़ाई।
पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आमानाका थाना पुलिस ने एटीएम कक्ष की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज, ट्रांजेक्शन लोकेशन और कार्ड उपयोग की जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान जल्द कर ली जाएगी।
सौतेले पिता ने ढाई साल के मासूम की पीट-पीटकर हत्या, 15 दिन से दे रहा था यातनाएं

