मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाल सुधार गृह में बंद 12 बाल अपचारियों ने अचानक गार्ड पर डंडों और ईंटों से हमला कर दिया और मौका पाकर ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। देर रात से ही इलाके में अलर्ट जारी है और पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटना बिहार के दरभंगा के लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह की है.
रात 11 बजे की वारदात, 5 बच्चे पकड़े गए, बाकी की तलाश जारी
यह घटना रात करीब 11 बजे की है। गार्डों पर हमला कर बाल अपचारियों ने पीछे की दीवार फांदकर फरार होने की योजना पहले से बना रखी थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में अब तक 5 फरार बच्चों को पकड़ा गया है, जबकि 7 की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
कमजोर सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही लचर थी। गार्डों की संख्या कम थी और कई बार लापरवाही की शिकायतें की गई थीं। घटना के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की समीक्षा शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और यह जांच भी की जा रही है कि क्या बाल सुधार गृह के किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत रही।
पूरे इलाके में अलर्ट, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
वारदात के बाद पूरे लहेरियासराय क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी सभी फरार बाल अपचारियों को पकड़ लिया जाएगा। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

