रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंगलवार को शपथ लेने वाले गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
किस मंत्री को कौन सा विभाग
गजेंद्र यादव – स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग
गुरु खुशवंत – कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग
राजेश अग्रवाल – पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
सीएम साय ने साझा की जानकारी
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर विभागों के बंटवारे की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा —
“सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगी नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं। सभी मंत्री प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।”
राजनीतिक महत्व
गजेंद्र यादव को शिक्षा और विधायी कार्य जैसे संवेदनशील विभाग दिए गए हैं, जो सरकार की छवि और नीतियों को सीधा प्रभावित करेंगे। गुरु खुशवंत को कौशल विकास और रोजगार से जुड़े विभाग सौंपे गए हैं, जिससे युवाओं को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है। वहीं राजेश अग्रवाल को पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय दिया गया है, जिससे प्रदेश की छवि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने का अवसर मिलेगा।