छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 20 साल के युवक ने प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए स्पीकर में बम लगाकर गिफ्ट पैक भेज दिया। आरोपी ने इंटरनेट पर वीडियो देखकर यह विस्फोटक तैयार किया और साथियों की मदद से खौफ नाक साजिश रची। लेकिन किस्मत से समय रहते पीड़ित ने शक कर पुलिस को बुला लिया और बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय वर्मा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
ये भी पढ़े – Govinda-Sunita Divorce: तलाक की खबरों के बीच गोविंदा की बहन का बयान – ‘वो दोनों एक-दूसरे को…’
इंटरनेट से सीखी बम बनाने की तरकीब
पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी विजय वर्मा ने ऑनलाइन वीडियो और ट्यूटोरियल देखकर बम बनाने का तरीका सीखा था। उसके मोबाइल की सर्च हिस्ट्री खंगालने पर पुलिस को सबूत मिले कि उसने “बम कैसे बनाएं” और “पकड़े जाने से कैसे बचें” जैसे कीवर्ड्स बार-बार खोजे थे। आरोपी ने जेलाटिन स्टिक और वायरिंग से ऐसा जाल बनाया था कि जैसे ही स्पीकर को बिजली से जोड़ा जाता, ब्लास्ट हो जाता। यह कदम पूरे गांव के लिए खतरा बन सकता था।
ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 19 सीनियर जजों को प्रमोशन, 27 का ट्रांसफर, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी
प्रेम में पागलपन बना अपराध का कारण
जांच के दौरान आरोपी विजय वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह पीड़ित अफसर खान की पत्नी से प्यार करता था। दोनों बचपन में एक ही स्कूल में पढ़ते थे। शादी के बाद भी विजय उसका पीछा करता था। महिला ने यह बात अपने पति को पहले ही बता दी थी। आरोपी ने जुनून और जलन में यह खतरनाक योजना बनाई ताकि पति को रास्ते से हटाकर वह महिला को हासिल कर सके।
ये भी पढ़े – त्योहार पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, दुर्ग–निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू
साथी भी निकले शामिल, बड़ी साजिश का खुलासा
विजय वर्मा अकेले नहीं था। उसके साथ 5 और लोग भी इस खतरनाक प्लान में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में परमेश्वर वर्मा (25), गोपाल वर्मा (22), दिलीप (38), गोपाल खेलवर (19) और खिलेश वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से भी विस्फोटक सामग्री और कई अहम सबूत जब्त किए हैं। अब पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है कि क्या वे और किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।
ये भी पढ़े – कोच की छत पर चढ़ा और करंट ने दिया मौत का न्योता,रेलवे प्रशासन की लापरवाही
इस पूरी घटना का सबसे बड़ा हीरो खुद पीड़ित अफसर खान निकला। 15 अगस्त के मौके पर जब उसने गिफ्ट पैक खोला और स्पीकर का असामान्य वजन देखा तो उसे शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया। मौके पर पहुंची गंडई पुलिस और BDDS टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया। अगर अफसर ने लापरवाही की होती, तो न सिर्फ उसकी जान जाती बल्कि आसपास के लोगों को भी गंभीर नुकसान हो सकता था।
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।