रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत काजीपेट बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन और नई लाइन कमीशनिंग के लिए प्री एनआई और एनआई कार्य किया जाएगा इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा रद्द होने वाली ट्रेनों में 28 व 31 जनवरी तथा 4 7 11 और 14 फरवरी को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा तिरुवनंतपुरम उत्तर कोच्चुवेली एक्सप्रेस शामिल है यह ट्रेन कुल 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी
इसी तरह 26 29 जनवरी तथा 2 5 9 और 12 फरवरी को गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली कोरबा एक्सप्रेस 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी
26 जनवरी और 2 9 फरवरी को गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी जबकि 29 जनवरी 5 और 12 फरवरी को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल सिकंदराबाद एक्सप्रेस भी 3 फेरे के लिए रद्द की गई है
26 28 जनवरी तथा 2 4 9 और 11 फरवरी को गाड़ी संख्या 03253 पटना चर्लपल्ली एक्सप्रेस 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी वहीं 28 जनवरी 4 और 11 फरवरी को गाड़ी संख्या 07255 चर्लपल्ली पटना एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी इसके अलावा 30 जनवरी तथा 6 और 13 फरवरी को गाड़ी संख्या 07256 चर्लपल्ली पटना एक्सप्रेस भी 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी
रूट बदलकर चलने वाली ट्रेन में गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस शामिल है यह ट्रेन 27 जनवरी तथा 3 10 और 13 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी यह ट्रेन काचीगुडा निजामाबाद जंक्शन मुदखेड़ जंक्शन पिंपलखुटी नागपुर दुर्ग बिलासपुर होते हुए सिकंदराबाद पहुंचेगी
इसके अलावा 11 फरवरी को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनट की देरी से रवाना होगी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो

