बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मिड-डे मील खाने के बाद दर्जनों बच्चों की हालत अचानक खराब हो गई। यह घटना सकरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा बिचला टोला की है। बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चे जैसे ही खाना खाने बैठे, परोसी गई सब्जी में छिपकली गिर गई। कई बच्चों ने वह खाना खा लिया और थोड़ी ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने लगे, जिसके बाद सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छत्तीसगढ़ शासन का आदेश : मध्याह्न भोजन पकाने और परोसने में अब होगी कड़ी निगरानी
मिड-डे मील के बाद बिगड़ी बच्चों की हालत
स्कूल में 100 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे। घटना के बाद करीब दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को पहले सीएचसी सकरा ले जाया गया और फिर गंभीर बच्चों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है। इस हादसे के बाद बच्चों के माता-पिता बेहद गुस्से में हैं। उनका कहना है कि सरकार बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मुफ्त भोजन तो देती है, लेकिन भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता। अभिभावकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की बड़ी लापरवाही! ड्रग्स तस्करी का आरोपी थाने से फरार, साथ में थी गर्लफ्रेंड
DEO ने दिया जाँच का आदेश
मुजफ्फरपुर के डीईओ अरविंद सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे गंभीर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील की सब्जी में छिपकली गिरने की घटना बेहद चिंताजनक है। डीईओ ने जानकारी दी कि इस मामले में डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) और बीईओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) से जवाब-तलब किया गया है और दोनों अधिकारियों को संयुक्त रूप से जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।