राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी, 17 जून 2025।
छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी न्यायालय ने एक ऐतिहासिक आदेश पारित करते हुए पूर्व विधायक छन्नी साहू द्वारा कर्मचारी नेता और शिक्षक जाकेश साहू के विरुद्ध दायर मानहानि प्रकरण को खारिज कर दिया है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की अदालत ने 12 जून को यह स्पष्ट कर दिया कि पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और तथ्यहीन हैं।
यह मामला तब शुरू हुआ जब छन्नी साहू ने शिक्षक एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक रूप से उन्हें पांच चप्पल मारने की धमकी दी थी। यह घटना साहू समाज की बैठक के दौरान हुई थी। इसके पहले भी दो वर्षों से लगातार छन्नी साहू और उनके पति चंदू साहू द्वारा जाकेश साहू को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
जाकेश साहू को अक्टूबर 2022 में शासकीय प्राथमिक शाला पैरीटोला में प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नति मिली थी, जिसे लेकर छन्नी साहू और उनके पति ने विरोध जताया। उन्होंने यह कहते हुए आपत्ति की कि शिक्षक नेता को उनके गांव में पोस्टिंग नहीं दी जानी चाहिए थी। इसके बाद दबाव बनाकर उनका तबादला 40 किलोमीटर दूर दैहान करवा दिया गया।
इस दौरान जाकेश साहू पर एफआईआर दर्ज हुई और उन्हें दो दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भी रखा गया, जिसे राजनीतिक और व्यक्तिगत द्वेष का परिणाम बताया गया। उनके जेल से बाहर आते ही पूर्व विधायक और उनके पति ने गांव में बैठक कर उनके खिलाफ लिखित शिकायतें दर्ज कराईं।
घटनाओं की कड़ी में जब जाकेश साहू ने समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में चंदू साहू के एक पुराने प्रकरण की चर्चा की, तो छन्नी साहू ने उन्हें फिर से अपशब्द कहे। इसी क्रम में छन्नी साहू ने 10 लाख रुपए की मानहानि का दावा कर न्यायालय में प्रकरण दायर किया।
लेकिन जाकेश साहू की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद बसीर सिद्दीकी द्वारा की गई कानूनी पैरवी के बाद अदालत ने यह तय किया कि सारे साक्ष्य निराधार हैं और पूरा प्रकरण असत्य है। छन्नी साहू द्वारा प्रस्तुत सभी बयान और दस्तावेज, जिनमें व्हाट्सएप संदेश और दो गवाहों के बयान शामिल थे, अदालत में टिक नहीं पाए।
अदालत के फैसले के बाद जाकेश साहू ने कहा कि उन्हें भारतीय न्यायपालिका पर हमेशा भरोसा रहा है और अंततः सत्य की जीत हुई है। उन्होंने न्यायालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला न केवल उनके लिए बल्कि सभी ईमानदार कर्मचारियों और नागरिकों के लिए प्रेरणा है।