रायपुर, 17 जून 2025
सीधी भर्ती 2023 में चयनित और बीएड अहर्ता के अभाव में सेवा से हटाए गए सहायक शिक्षकों के लिए पुनः सेवा में समायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन के निर्देशानुसार सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद पर समायोजन के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर रायपुर में किया जा रहा है।
आज 17 जून को आयोजित प्रथम चरण की काउंसलिंग में कुल 301 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 297 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4 अनुपस्थित रहे। आमंत्रित अभ्यर्थियों में 59 दिव्यांग और 98 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। काउंसलिंग का दूसरा चरण 18 जून को आयोजित किया जाएगा जिसमें 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।
रिक्त पदों की जानकारी विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर उपलब्ध है। काउंसलिंग की प्रक्रिया 26 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से संचालित की जाएगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हो पाए हैं, वे आगामी दिनों में भी इस प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय ने पुनः सेवा में लाए जा रहे शिक्षकों को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।