सिर्फ पांच बैठकें, वित्तीय और विधायी कार्यों का होगा निष्पादन
रायपुर 17 जून 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह सत्र 14 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा। इस बार सत्र के दौरान केवल पांच बैठकें आयोजित की जाएंगी।
राज्य सरकार इस सत्र में वित्तीय प्रस्तावों के साथ-साथ विधायी कार्यों का निष्पादन करेगी। अनुपूरक बजट सहित कुछ अहम विधेयकों को सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है। विभिन्न विभागों से जुड़े संशोधन प्रस्तावों और नई नीतियों पर भी विचार किया जाएगा।
सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सक्रिय हो चुके हैं। विपक्ष जहां किसानों, शिक्षा, बेरोजगारी और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को सदन में प्रभावशाली ढंग से रखने की रणनीति बना रही है।
इस सीमित अवधि के सत्र को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें राज्य की प्रशासनिक दिशा तय करने वाले कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। विधानसभा सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार, सत्र के दौरान समस्त विधायी और वित्तीय कार्यों को विधिपूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा।