गोरखपुर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति महोदय से श्री एस. के. अग्रवाल की शिष्टाचार भें
गोरखपुर। भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के गोरखपुर आगमन के अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री एस. के. अग्रवाल ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने महामहिम को गोरखपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास, स्थानीय उद्यमियों की सक्रियता तथा सामाजिक दायित्वों में उनकी भूमिका से अवगत कराया।
श्री अग्रवाल ने राष्ट्रपति महोदय को अवगत कराया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, विशेषकर गोरखपुर, तेजी से उभरते हुए औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने स्थानीय उद्योगों की संभावनाओं, चुनौतियों और सामाजिक सरोकारों पर भी चर्चा की। महामहिम ने श्री अग्रवाल की बातों को गंभीरता से सुना और क्षेत्रीय विकास में उद्यमियों की सकारात्मक भूमिका की सराहना की।
यह शिष्टाचार भेंट गोरखपुर के औद्योगिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।