आगरा | लखनऊ से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट सवारी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर 32 के पास यह दुर्घटना तब हुई जब तेज रफ्तार बस आगे चल रहे एक ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं बस में फंसे चालक को निकालने के लिए पुलिस व यूपीडा की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा।
फतेहाबाद पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार और ड्राइवर की झपकी आने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि दुर्घटना के सही कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर लंबी दूरी की रात्री बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइवरों की थकावट के मुद्दे पर।