अगर आप छत्तीसगढ़ में अपनी पुरानी गाड़ी बेचने का प्लान बना रहे हैं तो रुक जाइए! अब हर बार नाम ट्रांसफर पर आपकी जेब ढीली होगी। राज्य सरकार ने ऐसा नियम बनाया है जिससे गाड़ी जितनी बार बिकेगी, उतनी बार सरकार को टैक्स मिलेगा। नए नियम के तहत गैर-परिवहन वाहनों (जैसे निजी कार-बाइक) के नामांतरण पर वाहन मूल्य का 1% और मालवाहक या परिवहन वाहनों पर 0.5% टैक्स लगेगा। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन वाहनों पर भी लाइफटाइम टैक्स का प्रावधान कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस नए कानून की पूरी डिटेल और इसका आपके जेब पर क्या असर पड़ेगा।
अब राज्य में पुरानी गाड़ियां बेचना वाहन मालिकों के लिए महंगा सौदा बनने जा रहा है। नए मोटरयान कराधान नियम के तहत किसी भी निजी वाहन (नॉन-ट्रांसपोर्ट) के नामांतरण यानी नाम ट्रांसफर के समय गाड़ी की मानक कीमत का 1% टैक्स देना अनिवार्य होगा। वहीं परिवहन यान जैसे मालवाहक गाड़ियों पर यह टैक्स 0.5% निर्धारित किया गया है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई कार जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है, बेची जाती है, तो ट्रांसफर के समय नए मालिक को 10,000 रुपये शुल्क देना होगा। खास बात यह है कि ये नियम हर ट्रांसफर पर लागू होगा। यानी एक ही गाड़ी अगर तीन बार बेची जाती है तो हर बार सरकार को अलग से टैक्स मिलेगा।
नए नियम से क्या बदलेगा? असर आपके जेब पर होगा!
सरकार ने इस पूरी व्यवस्था को लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान नियम विधेयक 2025 पारित किया है, जिसे राज्य विधानसभा में मंजूरी मिल चुकी है। नए कानून से यह साफ है कि राज्य सरकार अब वाहन बिक्री से टैक्स का एक स्थायी स्रोत बनाना चाहती है।
- सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने-बेचने वालों पर असर डालेगा।
- गाड़ियों का बार-बार नामांतरण महंगा हो जाएगा।
- कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री पर टैक्स लोड बढ़ेगा।
- व्हीकल डीलर व एजेंटों को क्लियर जानकारी देनी होगी।
इस फैसले के बाद अब गाड़ी खरीदने-बेचने की प्रक्रिया महंगी हो गई है। ट्रांसपोर्ट से लेकर आम नागरिक तक, हर वर्ग को अब वाहन की खरीद-फरोख्त में पहले से ज्यादा सोच-समझकर कदम उठाना होगा। एक बार नहीं, बल्कि हर बार ट्रांसफर पर पैसा कटेगा यानी सरकार को रुक-रुककर टैक्स देने का नया सिस्टम बन गया है। इससे सेकंड हैंड व्हीकल मार्केट की चाल भी धीमी हो सकती है। क्या आप इस फैसले से सहमत हैं? क्या यह आम लोगों पर बोझ है या सरकार का सही कदम? अपनी राय कमेंट करें और इस खबर को दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें! आपकी एक शेयर से यह जानकारी और लोगों तक पहुंच सकती है।