Plane Power Bank Fire: एम्स्टर्डम जा रहे केएलएम बोइंग 777 विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऊपर लगे लॉकर में अचानक आग लगने से धुआं भर गया। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और धुएं से बचने के लिए अपने चेहरे ढक लिए। यह घटना लैंडिंग से लगभग चार घंटे पहले तब हुई जब अधिकतर यात्री सो रहे थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें यात्री खासे परेशान नजर आ रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर पूरे प्रदेश में मंत्री, सांसद और विधायक करेंगे ध्वजारोहण
घटना को लेकर प्लेन में सवार एक यात्री ने इसे अपने जीवन की सबसे तनावपूर्ण यात्राओं में से एक बताया। उन्होंने कहा कि धुआं इतना ज्यादा था कि तकिए से उन्हें अपनी नाक को ढकना पड़ा। हालाकि, घटना के बाद विमान सुरक्षित रूप से एम्स्टर्डम में उतर गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
एयरलाइन ने क्या कहा?
घटना के बाद एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “पावर बैंक के जलने के कारण विमान के केबिन में धुआं भर गया। चालक दल ने निर्धारित सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तुरंत जरूरी कदम उठाए।” एयरलाइन ने कहा, “व्यापक सुरक्षा समीक्षा के बाद, विमान में पावर बैंक के इस्तेमाल के जोखिम को कम करने के लिए सख्त रुख अपना रही है। हाल के वर्षों में पावर बैंक का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप विमानन उद्योग में उड़ानों के दौरान लिथियम बैटरी से संबंधित घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है।”
Canada में कैफे पर फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई कॉमेडियन Kapil Sharma की सुरक्षा
आग लगने का होता है जोखिम
बता दें कि, जिस पावर बैंक में आग लगी थी उसमें उसमें लिथियम-आयन बैटरियां होती हैं, जिन्हें कैरी-ऑन सामान में ले जाने की अनुमति है। लेकिन ज्यादा गरम होने पर इनमें आग लगने का जोखिम होता है। फोन और लैपटॉप जैसे उपकरणों में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली लिथियम बैटरियों से विमानों में आग लगने से घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ एयरलाइन्स उड़ानों के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। एमिरेट्स ने हाल ही में एक अक्टूबर, 2025 से उड़ानों में पावर बैंक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, हालांकि यात्री अभी भी इन्हें बिना इस्तेमाल किए विमान में ला सकते हैं।